MOTIVATIONAL QUOTES IN HINDI
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इस दुनिया में कोई भी काम असंभव नहीं , यदि लक्ष्य को हासिल करने की ठान ली जाए तो कोई भी ताकत आपको उस लक्ष तक पहुँचने से कोई नहीं रोक सकती , इसलिए सम्पूर्ण विश्वास और दृढ निश्चय और लगन के साथ अपने लक्ष को पाने के लिए जुट जाइये ,
किसी भी नकारात्मक विचार जो आपकी सफलता के रास्ते का रोड़ा बने उस नकारात्मक विचार को अपने दिमाग से निकाल दीजिये , नहीं तो ये सभी नकारात्मक विचार आपके मष्तिष्क को सफलता पाने से रोकेंगे तथा आपके दिमाग को भी निष्क्रिय कर देंगे |
समूर्ण विश्व में ऐसे कई महान लोग हुए है जिन्होंने ने अपने मष्तिष्क को सफलता के लिए तैयार किया और बहुत मेहनत तथा लगन के साथ काम करके अपने लक्ष को हासिल किया , तथा उन्होंने भी सफल होने के लिए अपने दिमाग में से नकारात्मक विचारो के जहर को बाहर निकाल दिया , और निश्चिन्त होकर अपनी सफलता को हासिल किया है |
इन महान हस्तियों में सबसे पहले हम बात करते है , हमको अंग्रेजो से आजादी दिलाने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी की जिन्होंने बिना अस्त्र -शस्त्र उठाये ही हमे आजादी दिला दी | इससे बड़ी प्रेरणादायक बात हमारे लिए क्या होगी , जिन्होंने बगैर हथियार के ही हमें क्रूर अंग्रेजो से आजादी दिला दी |
तथा दूसरे महान व्यक्ति वो है जिन्हे क्रिकेट का भगवान् कहा जाता है ,उनका नाम है सचिन तेंदुलकर इन्हे क्रिकेट जगत का सबसे बड़ा खिलाड़ी माना जाता है , इनसे बड़ा क्रिकेटर शायद ही कोई हुआ होगा , या आगे होगा , इस महान व्यक्ति ने अपने बचपन में बहुत संघर्षो के बाद इस मुकाम को हासिल किया है , उन्होंने रोजाना 10 -10 क्रिकेट की प्रेक्टिस की , तथा अपनी पूरी जान लगा दी क्रिकेट खलने के लिए और आज ये इस मुकाम पर है , तो आप अपने लक्ष्य को पाने के लिए क्या कर रहे है , आज ही इस महान खिलाड़ी के संघर्ष को अपनी प्रेरणा मानकर आज , बल्कि अभी से ही अपने लक्ष्य की और कदम बढ़ाइए ... आपको आपका लक्ष एक न एक दिन इन्ही की तरह अवश्य ही प्राप्त होगा |
चलिए आपको एक किस्सा सुनाता हूँ , सचिन तेंदुलकर सर का तो चलिए शुरू करते है :
एक समय जब सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के दौरे पर गए थे ,जहा उनकी बल्लेबाजी करने की बारी आयी , और जब वो क्रीज पर बेटिंग करने पहुंचे , तो पहली गेंद उनके हेलमेट पर लगी और वो जमीं पर गिर गए , जब एक अंग्रेज खिलाड़ी ने उनसे कहा की "आप अभी क्रिकेट नहीं खेल सकते आप अभी बच्चे है , तब सचिन तेंदुलकर ने कहा की "मैं खेलेगा " और फिर उन्होंने उसी मैच में शतक लगाया ,
तो आप भी अपनी जिंदगी में कभी किसी भी मुश्किलों से मत घबराइए , बस अपने लक्ष की प्राप्ति के लिए जब तक अपने जीवन में समस्याओ से खेलिए , जब तक की आपको आपका लक्ष नहीं हो जाता है | आपको भी आपके जीवन में इन्ही महान लोगो अपने जीवन के लक्ष को हासिल करने के लिए मेहनत करना होगा || क्या होगा ? इतनी मोटिवेशनल कहानिया पढ़ भी ली तो फायदा , इनका फायदा तभी होगा जब आप अपने आराम क्षेत्र (COMFORT ZONE ) से बाहर निकलकर सचमुच का मेहनत और काम करेंगे , बस मन में सफलता के ख्वाब देखने से सफलता नहीं मिलती , सफलता के लिए मेहनत करना पड़ता है , हां। ..... में आपसे ही बात कर रहा हु। .... क्या सोच रहे है -------- में सचमुच आपसे ही बात कर रहा हु !
आप अपने जीवन में अपने लक्ष को पाने के लिए क्या कर रहे है , आज , अभी , तत्काल इसी वक्त से अपनी लक्ष्य प्राप्ति की और जुट जाइये , लक्ष आपको जरूर मिलेगा क्योकि उसे अपने अपना लक्ष बनाया है , उसे मिलना ही होगा , क्योकि " आसान है 💪💪" कोई भी लक्ष नामुमकिन नहीं है , वो लक्ष इसलिए बने है , ताकि आप उन लक्षो को [प्राप्त कर सके ]
आप अपने लक्ष को लेकर कितने जागरूक है , क्या आप अपने लक्ष को पाने के लिए काम कर रहे है , अथवा बहाने बना रहे है , यदि आप बहाने बनाते है की - मुझसे नहीं होगा !!, में अभी थका हु !!, आज नहीं कल से शुरू करूँगा !! , ये सभी बहाने आपको से दूर करेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा , इसलिए आज से ही बहाने बनाना छोड़िये , और आपके लक्ष को प्राप्त करने के नए रास्ते खोजिये , और अपने लक्ष के प्रति जागरूक रहिये , और बहुत मेहनत कीजिये आपको आपका लक्ष मिलना तय है , तय है , तय है !!!
Motivational Story Of Dr. APJ Abdul Kalaam sir
किसी चीज को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पूरी तरह से पूरे मेहनत से और पूरे ध्यान लगाकर उस चीज में लग जाना चाहिए जब तक कि वह चीज प्राप्त नहीं होता है जब कोई व्यक्ति पूरे लगन से उस काम में लगा रहना चाहिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BEST HINDI MOTIVATIONAL AND INSPIRING QUOTES
MAHATMA GANDHI MOTIVATIONAL QUOTES :
"स्वयं में वो सभी बदलाव कीजिये
जो बदलाव आप दुसरो में देखना चाहते है "
- MAHATMA GANDHI
"यदि आप कुछ नहीं करेंगे तब
आपके पास कोई परिणाम नही होगा "
-MAHATMA GANDHI
"पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे
फिर वो आप पर हसेंगे ,फिर वो
आपसे लड़ेंगे
और तब आप जीत जायेंगे "
- MAHATMA GANDHI
"आप जैसा करते है
आप जैसा सोचते है
आप जैसा देखते है
आप वही बन जाते है "
- PANDIT RAMKRISHNA
" सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते है
वो सभी काम को अलग तरीके से करते है "
-- BILL GATES
"जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वाश रखते है
वो हमेशा ही अपनी मंजिल पर पहुंचते है "
-- STEAV JOBS
" यह कोई गलत बात नहीं है , की आप गरीब पैदा हुए हो
गलत बात तो ये है , की आप गरीब ही मर जाओ "
--A.P.J.ABDUL KALAM
" आपका समय सीमित है , इसे लक्ष प्राप्ति के लिए इस्तेमाल कीजिये
किसी भी व्यर्थ कार्य में , इस अनमोल समय को नष्ट मत कीजिये "
-- STEAV JOBS
" आप तब तक हार नहीं सकते है
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते है "
-ABRAHAM LINCOLN
" सफलता का महल मेहनत की नीव पर खड़ा होता है "
-A.P.J.ABDUL KALAM
"प्रत्येक वो वस्तु जिसकी तुम कल्पना
कर सकते हो , वो संभव है"
- MOTHER TERESA
"उठो , जागो , आगे बढ़ो ,
और तब तक मत रुको ,
जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए "
-A.P.J. ABDUL KALAM
"जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी इस काम को करने में है
जिस काम को लोग कहते है , की तुम ये नहीं कर सकते हो !"
--ELON MUSK
"कुछ करने की इच्छा रखने वाले लोगो
के लिए इस दुनिया में कुछ भी नामुकिन नहीं है "
ABRAHAM LINCOLN
"अपनी परेशानियों की वजह दुसरो को बताकर
आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते है"
--SACHIN TENDULKER
" जो गिरने से डरते है , वो
कभी ऊँची उड़ान नहीं भर सकते है "
--SAYGIN YALCHIN
"दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत , क्योकि
जिस पेड़ पर फल लगते है , दुनिया
उसे ही पत्थर मारती है "
"अपनी कमजोरी का जिक्र कभी न करना जमाने से
लोग कटी पतंग को जमकर लुटा करते है "
"जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है
उसके पास पंख नहीं है "
"जो बात दिल में है , उसे बोलने की हिम्मत करो
और जो बात किसी के दिल में है
उसको समझने की समझ रखो "
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"बदल जाओ वक्त के साथ ,
या फिर वक्त के साथ बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीखो "
" हौसला कम न होगा
तेरा तूफानों के सामने
मेहनत को इबादत में
बदल कर तो देख
खुद ब खुद हल होगी
जिंदगी की सारी मुश्किलें
सवालों में बदल कर तो देख !"
"आलस्य से अधिक घातक तथा
समीपवर्ती शत्रु और कोई नहीं है"
"यु तो पत्थर की भी तकद्दीर बदल सकती है
शर्त है की , उसे दिल से तराशा जाये "
"अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता है ,और
स्वाभिमान किसी को निचे झुकने नहीं देता है "
" खुद को वक्त देने से बड़ी
कोई सफलता की सीढ़ी नहीं है ,
आपकी पहली जरूरत आप स्वयं है "
" प्रत्येक इंसान में एक अलग प्रतिभा होती है , परन्तु
पर लोग इसे दुसरो जैसा बनने में नष्ट कर देते है "
"जिंदगी जीना आसान नहीं होता ,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता ,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट ,
पत्थर भी भगवान् नहीं बनता "
"आपकी प्रगति धीमी है , या बार -बार गलती हो जाती है
तो चिंता मत करो , आप उनसे आगे है , जो प्रयास ही नहीं करते है "
"सीढिया उनके लिए बनी है ,
जिन्हे छत पर जाना है
जिनकी नजर आसमान पर होती है ,
वो अपना रास्ता खुद बनाते है "
"इंतज़ार करने वालो को अक्सर उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है "
"वक्त आपका है ,
चाहे तो इसे सोना बना लो ,
या फिर सोने में गुजार दो ,
दुनिया आपके उदहारण से बदलेगी ,
आपकी राय से नहीं बदलेगी "
"फूल चुनकर एकत्रित मत कीजिये
आप आगे बढ़ते रहिये
आपके मार्ग में फूल
निरन्तर खिलते रहेंगे "
'पानी की तरह बने ,
जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है
पत्थर की तरह नहीं ,
जो दुसरो का रास्ता भी रोक लेता है "
"लोगो की कमजोरियो का पता लगाने से अच्छा है ,
आप अपने निर्गुणो और खामियों का पता लगाइये "
"सज्जनो का यह लक्षण है
की वे सदैव दया करने वाले
और करूणाशील होते है "
"सफलता एक ऐसी घटिया शिक्षक है ,
जो लोगो में एक भ्रम पैदा कर देती है की ,
की वो कभी असफल नहीं हो सकते है ,
क्योकि बिना असफल हुए , सफल होना असंभव है "
" हारने वाले दर्द देखते है , और
जितने वाले लाभ देखते है ,
अब आप तय कीजिये आपको क्या करना है "
" सफलता पाने के रास्ते में ,
आपकी सफल बनने की इच्छा ,
आपके असफल होने के डर से ,
कई गुना बड़ी होती है "
"कोशिश आखिरी सास तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा , चीजे दोनों ही नायाब है "
"अपनी ताकत के साथ लड़ो ,
अन्य की कमजोरियों के साथ नहीं ,
क्योकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में है ,
अन्य की हार में नहीं है "
"अपने लक्ष्य को वो ही लोग भेद पाते है ,
जो समय - समय पर अपनी
गलतियों का अवलोकन करते है "
"कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है ,
हारा तो वो है जो , दिल से लड़ा नहीं है "
"कामयाब इंसान भले ही खुश न रहे
परन्तु खुश इंसान , कामयाब अवश्य होते है "
"हार मत मानो , हार मत मानो ,
अगला मौका जरूर ही मिलेगा ,
हार मत मानो , हार मत मानो "
"तुम हारो या जीतो
मगर कोशिश करना मत छोड़ो
खुलते है दरवाजे अक्सर ,
खटखटा देने के बाद ही "
"जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है ,
उसे कोई भी परिस्थिति हरा नहीं सकती है"
"दुनिया की हर वस्तु ठोकर खाने से टूट जाती है ,
एक कामियाबी ही है , जो ठोकर खाकर ही मिलती है "
"कमजोर लोग तब रुक जाते है , जब वे थक जाते है ,
और विजेता तब रुकते है , जब वे जीत जाते है"
" महानता इस बात में नहीं की , इंसान कभी न गिरे ,
गिरते रहना इंसान की नियति है ,
महानता तो गिर कर उठने , और आगे बढ़ जाने में है "
"सफलता हमारा परिचय दुनिया को कराती है ,और
असफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है "
"अगर पाना है मंजिल तो ,
अपना रहनुमा खुद बनो ,
वो अक्सर भटक जाते है ,
जिन्हे सहारा मिल जाता है "
" यही जगत की रीत है , यही जगत की नीत है ,
मन के हारे हार है , और मन के जीते जीत है "
"सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है , परन्तु
उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना "
"कामियाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते ,
कामियाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है"
"असफलता का आगमन तभी होता है , जब
हम अपने आदर्श , उद्देश्य , सिद्धांत भूल जाते है "
"जिंदगी में कुछ पाना है , तो
तरीके बदलो , इरादे नहीं "
"जब तक आप जो कर रहे है ,
उसे पसंद नहीं करते ,
तब तक आप , सफल नहीं हो सकते "
"मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है "
"संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है ,
असंभव से भी आगे निकल जाना "
"अगर आपमें जज्बा है , तब
आप कुछ भी कर सकते है"
"करोड़ो की भीड़ में इतिहास ,
मुट्ठीभर लोग ही रचते है ,
वही रचते है इतिहास जो ,
आलोचनाओं से नहीं घबराते है "
"यदि आप में शुरू करने का साहस है , तो
आपमें सफल होने का भी साहस जरूर है"
--DAVID VISCOTT
"सफलता के दो सूत्र है -
अनुशाशन , प्रतिदिन अभ्यास "
--JIM ROHN
"अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास ,
करते रहिये , सफलता आपके पास स्वयं आएगी "
--DR. SUBHASH CHANDRA
"SELF CONFIDANCE और HARD WORK
से आप सदैव सफलता प्राप्त कर सकते है"
--VIRAT KOHLI
"अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए , अपने
लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा "
- DR.A.P.J. ABDUL KALAAM
"मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम यदि ,
किसी काम में पूरी तरह से लगा दिए जाए
तो निरन्तर रूप में आपको सफलता मिलती रहेगी "
--SWAMI VIVEKANAND
"सफल होने के लिए जरूरी है आप में सफलता
की आस ,असफलता के डर से कई अधिक हो"
--BILL COSBY
"एक सफल व्यक्ति और अन्य लोगो के बीच का अंतर ,
शक्ति की कमी नहीं , न ज्ञान की कमी है , बल्कि
इच्छाशक्ति की कमी है"
--VINCE LOMBARDI
"सफलता पैसे , सत्ता तथा सामाजिक स्थिति से मापी नहीं जा सकती है ,
सफलता तो अपने अनुशाशन और मन की शांति से मापी जाती है "
--MIKE DITKA
"यदि आप रातो -रात सफल हुए लोगो को गंभीरता से देखेंगे ,
तो आपको समझ आएगा की , उस सफलता में लम्बा समय लगा है "
---STEVE JOBS
" SUCCESS कल की गई तैयारी पर निर्भर करती है ,
और इस तरह की तैयारी के बिना फैल होना तय है "
--CONFUCIUS
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
POSITIVE THOUGHTS AND QUOTES :
सकारात्मक विचार और क्वाट्स :
. अपने रास्ते आप स्वयं चुनिए ,
. यह सोचने के बजाय की आप क्या खो रहे है , यह सोचिये की आपके पास क्या है और आप उनसे किस प्रकार का उपयोगी कार्य कर रहे है |
************************************************************************************
आत्मविश्वाश के लिए कोट्स :
SELF -CONFIDANCE QUOTES :
" जीवन में सफल होने के लिए आपको दो
चीजें चाहिए: अनभिज्ञता और आत्मविश्वाश"
"हर वो अनुभव जिससे आप भय का सामना करते हैं
वह आपकी शक्ति साहस और आत्मविश्वास को बढ़ाता है "
" गौरव ,निष्ठा,, अनुशासन दिलो-दिमाग के
अलावा आत्मविश्वास सभी तालों की चाबी है"
" जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के
लिए आत्मविश्वास आप की पहली अनिवार्यता है"
" समझदारी इसी में है कि कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा
भरोसा मत कीजिए जिससे आप धोखा खा चुके हो"
"चाहे आप छोटी या बड़ी जगह से हो आप की
सफलता आपके आत्मविश्वास और दृढ़ता से निर्धारित होती है"
"आशावादीता वह विश्वास है जो उपलब्धि की तरफ ले जाती है
बिना आशा और विश्वास के कुछ भी नहीं किया जा सकता"
"वह व्यक्ति जो दूसरों को राय देते समय अपने कान बंद कर लेता है
उसे अपने खुद के विचारों की अखंडता में कम यकीन होता है"
"सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी जरूरी है"
" बिना विश्वास और आश्वासन के साहस नहीं हो सकता, और आधी लड़ाई
तो इसी धारणा में है कि हमने जो ठाना है उसे कर सकते हैं"
"आत्मविश्वास के साथ काम करना सबसे अच्छा है भले ही आपके
पास उसके होने का कितना कम अधिकार ही क्यों ना हो"
"अपनी क्षमता को पहचान कर और उस पर
विश्वास करके कोई एक बेहतर दुनिया बना सकता है"
" जब आपके अंदर आत्मविश्वास होता है तब आप आनंद उठा सकते हैं
और जब आप आनंद उठाते हैं तब आप अद्भुत चीजें कर सकते हैं"
":आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है कभी-कभी जब आप में विश्वास ना
भी हो तो भी आपको आत्मविश्वासी ही दिखना चाहिए"
"अन्य के ऊपर अत्यधिक भरोसा खतरे को जन्म देता है"
-------------------------------------------------------------------------------------
प्रोत्साहन क्वाट्स :
MOTIVATION QUOTES:
-------------------------------------------------------------------------------------
"LIFE QUOTES /THOUGHTS"
जीवन क्वाट्स तथा विचार
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अंतिम शब्द :
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को यह कहना चाहता हूं, कि अपना जीवन अपने लक्ष्य और अपना निर्णय स्वयं जीवन में लीजिए क्योंकि जीवन में कोई किसी के लिए कार्य नहीं करता है जीवन में अपने दम पर सफलता पाइए और यदि मुझसे कुछ गलती हुई हो इस पोस्ट को लिखने में, आपको भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मुझे क्षमा करिएगा|
धन्यवाद
चलिए आपको एक किस्सा सुनाता हूँ , सचिन तेंदुलकर सर का तो चलिए शुरू करते है :
एक समय जब सचिन तेंदुलकर इंग्लैंड के दौरे पर गए थे ,जहा उनकी बल्लेबाजी करने की बारी आयी , और जब वो क्रीज पर बेटिंग करने पहुंचे , तो पहली गेंद उनके हेलमेट पर लगी और वो जमीं पर गिर गए , जब एक अंग्रेज खिलाड़ी ने उनसे कहा की "आप अभी क्रिकेट नहीं खेल सकते आप अभी बच्चे है , तब सचिन तेंदुलकर ने कहा की "मैं खेलेगा " और फिर उन्होंने उसी मैच में शतक लगाया ,
तो आप भी अपनी जिंदगी में कभी किसी भी मुश्किलों से मत घबराइए , बस अपने लक्ष की प्राप्ति के लिए जब तक अपने जीवन में समस्याओ से खेलिए , जब तक की आपको आपका लक्ष नहीं हो जाता है | आपको भी आपके जीवन में इन्ही महान लोगो अपने जीवन के लक्ष को हासिल करने के लिए मेहनत करना होगा || क्या होगा ? इतनी मोटिवेशनल कहानिया पढ़ भी ली तो फायदा , इनका फायदा तभी होगा जब आप अपने आराम क्षेत्र (COMFORT ZONE ) से बाहर निकलकर सचमुच का मेहनत और काम करेंगे , बस मन में सफलता के ख्वाब देखने से सफलता नहीं मिलती , सफलता के लिए मेहनत करना पड़ता है , हां। ..... में आपसे ही बात कर रहा हु। .... क्या सोच रहे है -------- में सचमुच आपसे ही बात कर रहा हु !
आप अपने जीवन में अपने लक्ष को पाने के लिए क्या कर रहे है , आज , अभी , तत्काल इसी वक्त से अपनी लक्ष्य प्राप्ति की और जुट जाइये , लक्ष आपको जरूर मिलेगा क्योकि उसे अपने अपना लक्ष बनाया है , उसे मिलना ही होगा , क्योकि " आसान है 💪💪" कोई भी लक्ष नामुमकिन नहीं है , वो लक्ष इसलिए बने है , ताकि आप उन लक्षो को [प्राप्त कर सके ]
आप अपने लक्ष को लेकर कितने जागरूक है , क्या आप अपने लक्ष को पाने के लिए काम कर रहे है , अथवा बहाने बना रहे है , यदि आप बहाने बनाते है की - मुझसे नहीं होगा !!, में अभी थका हु !!, आज नहीं कल से शुरू करूँगा !! , ये सभी बहाने आपको से दूर करेंगे और आपको पता भी नहीं चलेगा , इसलिए आज से ही बहाने बनाना छोड़िये , और आपके लक्ष को प्राप्त करने के नए रास्ते खोजिये , और अपने लक्ष के प्रति जागरूक रहिये , और बहुत मेहनत कीजिये आपको आपका लक्ष मिलना तय है , तय है , तय है !!!
Motivational Story Of Dr. APJ Abdul Kalaam sir
लक्ष्य - निर्धारण :
जीवन में हम तब तक किसी लक्ष्य को हासिल नहीं कर सकते है , जब तक की हम किसी एक लक्ष्य को मजबूत रूप से लक्ष्य के रूप में रखे , अर्थात यदि आप सफलता पाना चाहते है , लेकिन आपके पास कोई भी निर्धारित लक्ष्य नहीं है , तब आपको सफलता बिलकुल भी नहीं मिलेगी |
इसलिए सबसे पहले आपको अपने जीवन में एक निर्धारित लक्ष्य को बनाना होगा .... की आपको किस चीज में सफल होना है , क्या ? करियर में , क्या ? बिज़नेस में , क्या ? समाज में ? आपका सफल होने का रास्ता चाहे कोई भी हो , परन्तु आपको सबसे बहले लक्ष्य निर्धारण करना होगा , तभी आप उस चीज में सफल होंगे , जिस चीज में आप ने लक्ष्य का निर्धारण किया होगा |
इसलिए जीवन में एक सफल इंसान बनना है , तो सबसे पहले आपको उस चीज में लक्ष्य का निर्धारण करना होगा , जिस चीज में आपको सफलता चाहिए , यदि आप अपने लक्ष्य का निर्धारण किये बिना ही कार्य आरम्भ कर दिया है , तो आप एक अंधे से कम नहीं है , जिसे जाना तो है पर उसे उसकी मंजिल नहीं पता है , की जाना कहा है ? , इसलिए अपने जीवन में लक्ष्य का निर्धारण करे तथा सफलता प्राप्त करे |
कभी हार नहीं मानना :
अपने जीवन में आपको अपने लक्ष्य की प्राप्ति के मार्ग में बहुत सारी मुश्किलें आएंगी और वो सभी मुश्किलें आपके हौसले को तोड़ने की पूरी कोशिश करेंगी , परन्तु आपको उन सभी मुश्किलों से डरना नहीं , बल्कि डटकर सामना करना होगा , तभी आप अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे , आपको अपना विश्वाश बनाये रखना होगा , की आपको एक न एक दिन सफलता अवश्य मिलेंगी |
जिंदगी में हम सभी सफलता के बड़े - बड़े सपने देखते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन कभी-कभी सपने बड़े होने के कारण इन सपनों को साकार होने में लंबा वक्त लगता है,
और कई बार हमें समय आजमाता है ऐसे में बार-बार मिल रही ना कामयाबी से कई बार मन करता है कि अब छोड़ दो अब मैं छोड़ रहा हूं या फिर यह सब कुछ मेरे बस का नहीं जब भी ऐसे नेगेटिव थॉट्स आए तो एक बात याद रखना,
बस लड़ते रहना है जिंदगी में कभी भी हार मत मानो और बार-बार प्रयास करते रहो पहली बार करो ,पहली बार नहीं हुआ ,तो दूसरी बार करो ,दूसरी बार नहीं हुआ ,तीसरी बार करो ,तीसरी बार नहीं हुआ ,चौथी बार करो हार मानने से बेहतर है कि आप प्रयास करो| जिंदगी में हम सभी सफलता के बड़े - बड़े सपने देखते हैं और उसके लिए कड़ी मेहनत भी करते हैं लेकिन कभी-कभी सपने बड़े होने के कारण इन सपनों को साकार होने में लंबा वक्त लगता है,
और कई बार हमें समय आजमाता है ऐसे में बार-बार मिल रही ना कामयाबी से कई बार मन करता है कि अब छोड़ दो अब मैं छोड़ रहा हूं या फिर यह सब कुछ मेरे बस का नहीं जब भी ऐसे नेगेटिव थॉट्स आए तो एक बात याद रखना,
हार मान लेने से कुछ भी हासिल नहीं होगा लेकिन एक और कोशिश आपको सफलता दिला सकती हैं एक और कोशिशआपको आपके सपनों की जिंदगी दे सकती है एक और कोशिश आपकी सारी मेहनत आपका बलिदान और आपकी सारी चीजों की कीमत चुका सकती है सिर्फ आपको इससे याद रखना है कि हारना नहीं है
किसी चीज को प्राप्त करना चाहते हैं तो उसके लिए हमें पूरी तरह से पूरे मेहनत से और पूरे ध्यान लगाकर उस चीज में लग जाना चाहिए जब तक कि वह चीज प्राप्त नहीं होता है जब कोई व्यक्ति पूरे लगन से उस काम में लगा रहना चाहिए
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
BEST HINDI MOTIVATIONAL AND INSPIRING QUOTES
MAHATMA GANDHI MOTIVATIONAL QUOTES :
"स्वयं में वो सभी बदलाव कीजिये
जो बदलाव आप दुसरो में देखना चाहते है "
- MAHATMA GANDHI
"यदि आप कुछ नहीं करेंगे तब
आपके पास कोई परिणाम नही होगा "
-MAHATMA GANDHI
"पहले वो आप पर ध्यान नहीं देंगे
फिर वो आप पर हसेंगे ,फिर वो
आपसे लड़ेंगे
और तब आप जीत जायेंगे "
- MAHATMA GANDHI
"आप जैसा करते है
आप जैसा सोचते है
आप जैसा देखते है
आप वही बन जाते है "
- PANDIT RAMKRISHNA
" सफल लोग कुछ अलग काम नहीं करते है
वो सभी काम को अलग तरीके से करते है "
-- BILL GATES
"जो अपने कदमो की काबिलियत पर विश्वाश रखते है
वो हमेशा ही अपनी मंजिल पर पहुंचते है "
-- STEAV JOBS
" यह कोई गलत बात नहीं है , की आप गरीब पैदा हुए हो
गलत बात तो ये है , की आप गरीब ही मर जाओ "
--A.P.J.ABDUL KALAM
" आपका समय सीमित है , इसे लक्ष प्राप्ति के लिए इस्तेमाल कीजिये
किसी भी व्यर्थ कार्य में , इस अनमोल समय को नष्ट मत कीजिये "
-- STEAV JOBS
" आप तब तक हार नहीं सकते है
जब तक आप प्रयास करना नहीं छोड़ देते है "
-ABRAHAM LINCOLN
" सफलता का महल मेहनत की नीव पर खड़ा होता है "
-A.P.J.ABDUL KALAM
"प्रत्येक वो वस्तु जिसकी तुम कल्पना
कर सकते हो , वो संभव है"
- MOTHER TERESA
"उठो , जागो , आगे बढ़ो ,
और तब तक मत रुको ,
जब तक की लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाए "
-A.P.J. ABDUL KALAM
"जीवन की सबसे बड़ी ख़ुशी इस काम को करने में है
जिस काम को लोग कहते है , की तुम ये नहीं कर सकते हो !"
--ELON MUSK
"कुछ करने की इच्छा रखने वाले लोगो
के लिए इस दुनिया में कुछ भी नामुकिन नहीं है "
ABRAHAM LINCOLN
"अपनी परेशानियों की वजह दुसरो को बताकर
आप जीवन में कभी भी सफल नहीं हो सकते है"
--SACHIN TENDULKER
" जो गिरने से डरते है , वो
कभी ऊँची उड़ान नहीं भर सकते है "
--SAYGIN YALCHIN
"दुनिया विरोध करे तो तुम डरो मत , क्योकि
जिस पेड़ पर फल लगते है , दुनिया
उसे ही पत्थर मारती है "
"अपनी कमजोरी का जिक्र कभी न करना जमाने से
लोग कटी पतंग को जमकर लुटा करते है "
"जिस व्यक्ति के पास कल्पना नहीं है
उसके पास पंख नहीं है "
"जो बात दिल में है , उसे बोलने की हिम्मत करो
और जो बात किसी के दिल में है
उसको समझने की समझ रखो "
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
SUCCESS QUOTES IN HINDI :
सफलता क्वाट्स हिंदी में :
"बदल जाओ वक्त के साथ ,
या फिर वक्त के साथ बदलना सीखो
मजबूरियों को मत कोसो ,
हर हाल में चलना सीखो "
" हौसला कम न होगा
तेरा तूफानों के सामने
मेहनत को इबादत में
बदल कर तो देख
खुद ब खुद हल होगी
जिंदगी की सारी मुश्किलें
सवालों में बदल कर तो देख !"
"आलस्य से अधिक घातक तथा
समीपवर्ती शत्रु और कोई नहीं है"
"यु तो पत्थर की भी तकद्दीर बदल सकती है
शर्त है की , उसे दिल से तराशा जाये "
"अभिमान किसी को ऊपर उठने नहीं देता है ,और
स्वाभिमान किसी को निचे झुकने नहीं देता है "
" खुद को वक्त देने से बड़ी
कोई सफलता की सीढ़ी नहीं है ,
आपकी पहली जरूरत आप स्वयं है "
" प्रत्येक इंसान में एक अलग प्रतिभा होती है , परन्तु
पर लोग इसे दुसरो जैसा बनने में नष्ट कर देते है "
"जिंदगी जीना आसान नहीं होता ,
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता ,
जब तक न पड़े हथोड़े की चोट ,
पत्थर भी भगवान् नहीं बनता "
"आपकी प्रगति धीमी है , या बार -बार गलती हो जाती है
तो चिंता मत करो , आप उनसे आगे है , जो प्रयास ही नहीं करते है "
"सीढिया उनके लिए बनी है ,
जिन्हे छत पर जाना है
जिनकी नजर आसमान पर होती है ,
वो अपना रास्ता खुद बनाते है "
"इंतज़ार करने वालो को अक्सर उतना ही मिलता है
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है "
"वक्त आपका है ,
चाहे तो इसे सोना बना लो ,
या फिर सोने में गुजार दो ,
दुनिया आपके उदहारण से बदलेगी ,
आपकी राय से नहीं बदलेगी "
"फूल चुनकर एकत्रित मत कीजिये
आप आगे बढ़ते रहिये
आपके मार्ग में फूल
निरन्तर खिलते रहेंगे "
'पानी की तरह बने ,
जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है
पत्थर की तरह नहीं ,
जो दुसरो का रास्ता भी रोक लेता है "
"लोगो की कमजोरियो का पता लगाने से अच्छा है ,
आप अपने निर्गुणो और खामियों का पता लगाइये "
"सज्जनो का यह लक्षण है
की वे सदैव दया करने वाले
और करूणाशील होते है "
"सफलता एक ऐसी घटिया शिक्षक है ,
जो लोगो में एक भ्रम पैदा कर देती है की ,
की वो कभी असफल नहीं हो सकते है ,
क्योकि बिना असफल हुए , सफल होना असंभव है "
" हारने वाले दर्द देखते है , और
जितने वाले लाभ देखते है ,
अब आप तय कीजिये आपको क्या करना है "
" सफलता पाने के रास्ते में ,
आपकी सफल बनने की इच्छा ,
आपके असफल होने के डर से ,
कई गुना बड़ी होती है "
"कोशिश आखिरी सास तक करनी चाहिए
मंजिल मिले या तजुर्बा , चीजे दोनों ही नायाब है "
"अपनी ताकत के साथ लड़ो ,
अन्य की कमजोरियों के साथ नहीं ,
क्योकि सच्ची सफलता खुद के प्रयासों में है ,
अन्य की हार में नहीं है "
"अपने लक्ष्य को वो ही लोग भेद पाते है ,
जो समय - समय पर अपनी
गलतियों का अवलोकन करते है "
"कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं है ,
हारा तो वो है जो , दिल से लड़ा नहीं है "
"कामयाब इंसान भले ही खुश न रहे
परन्तु खुश इंसान , कामयाब अवश्य होते है "
"हार मत मानो , हार मत मानो ,
अगला मौका जरूर ही मिलेगा ,
हार मत मानो , हार मत मानो "
"तुम हारो या जीतो
मगर कोशिश करना मत छोड़ो
खुलते है दरवाजे अक्सर ,
खटखटा देने के बाद ही "
"जो व्यक्ति अपनी गलतियों के लिए खुद से लड़ता है ,
उसे कोई भी परिस्थिति हरा नहीं सकती है"
"दुनिया की हर वस्तु ठोकर खाने से टूट जाती है ,
एक कामियाबी ही है , जो ठोकर खाकर ही मिलती है "
"कमजोर लोग तब रुक जाते है , जब वे थक जाते है ,
और विजेता तब रुकते है , जब वे जीत जाते है"
" महानता इस बात में नहीं की , इंसान कभी न गिरे ,
गिरते रहना इंसान की नियति है ,
महानता तो गिर कर उठने , और आगे बढ़ जाने में है "
"सफलता हमारा परिचय दुनिया को कराती है ,और
असफलता हमारा परिचय दुनिया से करवाती है "
"अगर पाना है मंजिल तो ,
अपना रहनुमा खुद बनो ,
वो अक्सर भटक जाते है ,
जिन्हे सहारा मिल जाता है "
" यही जगत की रीत है , यही जगत की नीत है ,
मन के हारे हार है , और मन के जीते जीत है "
"सफलता की ख़ुशी मनाना अच्छा है , परन्तु
उससे जरूरी है अपनी असफलता से सीख लेना "
"कामियाबी तक जाने वाले रास्ते सीधे नहीं होते ,
कामियाबी मिलने के बाद सभी रास्ते सीधे हो जाते है"
"असफलता का आगमन तभी होता है , जब
हम अपने आदर्श , उद्देश्य , सिद्धांत भूल जाते है "
"जिंदगी में कुछ पाना है , तो
तरीके बदलो , इरादे नहीं "
"जब तक आप जो कर रहे है ,
उसे पसंद नहीं करते ,
तब तक आप , सफल नहीं हो सकते "
"मेरे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं है "
"संभव की सीमा जानने का एक ही तरीका है ,
असंभव से भी आगे निकल जाना "
"अगर आपमें जज्बा है , तब
आप कुछ भी कर सकते है"
"करोड़ो की भीड़ में इतिहास ,
मुट्ठीभर लोग ही रचते है ,
वही रचते है इतिहास जो ,
आलोचनाओं से नहीं घबराते है "
"यदि आप में शुरू करने का साहस है , तो
आपमें सफल होने का भी साहस जरूर है"
--DAVID VISCOTT
"सफलता के दो सूत्र है -
अनुशाशन , प्रतिदिन अभ्यास "
--JIM ROHN
"अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास ,
करते रहिये , सफलता आपके पास स्वयं आएगी "
--DR. SUBHASH CHANDRA
"SELF CONFIDANCE और HARD WORK
से आप सदैव सफलता प्राप्त कर सकते है"
--VIRAT KOHLI
"अपने लक्ष्य में सफल होने के लिए , अपने
लक्ष्य के प्रति एकचित निष्ठावान होना पड़ेगा "
- DR.A.P.J. ABDUL KALAAM
"मन का संकल्प और शरीर का पराक्रम यदि ,
किसी काम में पूरी तरह से लगा दिए जाए
तो निरन्तर रूप में आपको सफलता मिलती रहेगी "
--SWAMI VIVEKANAND
"सफल होने के लिए जरूरी है आप में सफलता
की आस ,असफलता के डर से कई अधिक हो"
--BILL COSBY
"एक सफल व्यक्ति और अन्य लोगो के बीच का अंतर ,
शक्ति की कमी नहीं , न ज्ञान की कमी है , बल्कि
इच्छाशक्ति की कमी है"
--VINCE LOMBARDI
"सफलता पैसे , सत्ता तथा सामाजिक स्थिति से मापी नहीं जा सकती है ,
सफलता तो अपने अनुशाशन और मन की शांति से मापी जाती है "
--MIKE DITKA
"यदि आप रातो -रात सफल हुए लोगो को गंभीरता से देखेंगे ,
तो आपको समझ आएगा की , उस सफलता में लम्बा समय लगा है "
---STEVE JOBS
" SUCCESS कल की गई तैयारी पर निर्भर करती है ,
और इस तरह की तैयारी के बिना फैल होना तय है "
--CONFUCIUS
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------
POSITIVE THOUGHTS AND QUOTES :
सकारात्मक विचार और क्वाट्स :
- इस दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है , हम वो सब कर सकते है ,जो हम सोच सकते है , और हम वो सबकुछ सोच सकते है ,जो आज तक हमने सोचा नहीं है |
- दूर से हमें आगे के सभी रास्ते बंद नजर आते है , सफलता के रास्ते हमारे लिए तभी खुलते है , जब हम् उन रास्तो के बिलकुल पास में होते है |
- भीड़ हमेशा उस रास्ते पर चलती है , जो रास्ता आसान लगता है , लेकिन इसका ये मतलब नहीं की , भीड़ हमेशा सही रास्ते पर ही चलती है |
क्योकि आपको आपसे बेहतर कोई दूसरा नहीं जानता है
. बीच रास्ते से लौटने का कोई फायदा नहीं ,लौटने पर आपको उतनी ही दूरी तय करनी पड़ेगी , जितनी दूरी तय करने पर आप लक्ष्य तक पहुंच सकते है |
. अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है , तो आप एक गलती कर बैठते है , आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है , जब आप अपनी गलतिओ को स्वीकार करते है |
. अगर आप उन बातो और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है ,जो आपके नियंत्रण में नहीं है , तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है |
. ब्रम्हांड की सारी शक्तिया पहले से ही हमारी है ,वो पागल हम ही है जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते है , और कहते है की कितना अंधकार है |
. अपने सपनो को जिन्दा रखिये , अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गयी है तो , इसका मतलब है , की अपने जीते जी ही आत्महत्या कर ली है |
. इस बात से मतलब नहीं है , की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रूकते नहीं हो , लगातार आगे बढ़ते रहिये , सफलता अवश्य मिलेगी |
. अगर हम सकारात्मक कार्य करना चाहते है , तो हमें अपना नजरिया सकारात्मक बनाना होगा , और अपनी सोच को भी POSITIVE रखनी होगी |
. एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते है , तब आपके इस कार्य के सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे |
. अगर आप समय पर अपनी गलतियों को स्वीकार नहीं करते है , तो आप एक गलती कर बैठते है , आप अपनी गलतियों से तभी सीख सकते है , जब आप अपनी गलतिओ को स्वीकार करते है |
. अगर आप उन बातो और परिस्थितियों की वजह से चिंतित हो जाते है ,जो आपके नियंत्रण में नहीं है , तो इसका परिणाम समय की बर्बादी एवं भविष्य पछतावा है |
. ब्रम्हांड की सारी शक्तिया पहले से ही हमारी है ,वो पागल हम ही है जो अपनी आँखों पर हाथ रख लेते है , और कहते है की कितना अंधकार है |
. अपने सपनो को जिन्दा रखिये , अगर आपके सपनो की चिंगारी बुझ गयी है तो , इसका मतलब है , की अपने जीते जी ही आत्महत्या कर ली है |
. इस बात से मतलब नहीं है , की तुम कितनी धीरे चलते हो जब तक की तुम रूकते नहीं हो , लगातार आगे बढ़ते रहिये , सफलता अवश्य मिलेगी |
. अगर हम सकारात्मक कार्य करना चाहते है , तो हमें अपना नजरिया सकारात्मक बनाना होगा , और अपनी सोच को भी POSITIVE रखनी होगी |
. एक बार जब आप नकारात्मक विचारो को सकारात्मक विचारो में बदल देते है , तब आपके इस कार्य के सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे |
. यह सोचने के बजाय की आप क्या खो रहे है , यह सोचिये की आपके पास क्या है और आप उनसे किस प्रकार का उपयोगी कार्य कर रहे है |
************************************************************************************
SELF -CONFIDANCE QUOTES :
" जीवन में सफल होने के लिए आपको दो
चीजें चाहिए: अनभिज्ञता और आत्मविश्वाश"
"हर वो अनुभव जिससे आप भय का सामना करते हैं
वह आपकी शक्ति साहस और आत्मविश्वास को बढ़ाता है "
" गौरव ,निष्ठा,, अनुशासन दिलो-दिमाग के
अलावा आत्मविश्वास सभी तालों की चाबी है"
" जीवन में किसी भी लक्ष्य को हासिल करने के
लिए आत्मविश्वास आप की पहली अनिवार्यता है"
" समझदारी इसी में है कि कभी भी उस व्यक्ति पर पूरा
भरोसा मत कीजिए जिससे आप धोखा खा चुके हो"
"चाहे आप छोटी या बड़ी जगह से हो आप की
सफलता आपके आत्मविश्वास और दृढ़ता से निर्धारित होती है"
"आशावादीता वह विश्वास है जो उपलब्धि की तरफ ले जाती है
बिना आशा और विश्वास के कुछ भी नहीं किया जा सकता"
"वह व्यक्ति जो दूसरों को राय देते समय अपने कान बंद कर लेता है
उसे अपने खुद के विचारों की अखंडता में कम यकीन होता है"
"सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है
और आत्मविश्वास के लिए तैयारी जरूरी है"
" बिना विश्वास और आश्वासन के साहस नहीं हो सकता, और आधी लड़ाई
तो इसी धारणा में है कि हमने जो ठाना है उसे कर सकते हैं"
"आत्मविश्वास के साथ काम करना सबसे अच्छा है भले ही आपके
पास उसके होने का कितना कम अधिकार ही क्यों ना हो"
"अपनी क्षमता को पहचान कर और उस पर
विश्वास करके कोई एक बेहतर दुनिया बना सकता है"
" जब आपके अंदर आत्मविश्वास होता है तब आप आनंद उठा सकते हैं
और जब आप आनंद उठाते हैं तब आप अद्भुत चीजें कर सकते हैं"
":आत्मविश्वास महत्वपूर्ण है कभी-कभी जब आप में विश्वास ना
भी हो तो भी आपको आत्मविश्वासी ही दिखना चाहिए"
"अन्य के ऊपर अत्यधिक भरोसा खतरे को जन्म देता है"
-------------------------------------------------------------------------------------
प्रोत्साहन क्वाट्स :
MOTIVATION QUOTES:
- हर कोई अपने अंदर एक अच्छी खबर लिए हुए हैं अच्छी खबर यह है कि तुम्हें पता नहीं है कि तुम कितने महान हो सकते हो तुम कितना प्यार कर सकते हो तुम क्या हासिल कर सकते हो और तुम्हारे में असीम सामर्थ्य हैं ,
- एक प्रतिभाशाली व्यक्ति को एक सफल व्यक्ति से क्या चीज अलग करती है वह है कड़ी मेहनत है ,
- बड़ी नौकरियां आम तौर पर उन लोगों को मिली है जिन्होंने छोटे कामों को बड़ा विकसित करने की अपनी क्षमता साबित की है,
- जीने की कला, परेशानियों को खत्म करने की बजाय उनके साथ आगे बढ़ने में ज्यादा है,
- कभी भी हार मत मानो, यह मुसीबतों का तूफान टल जाएगा यह बस समय और जगह की बात है,
- कड़ी मेहनत कीजिए बड़े सपने देखिए और कभी हार मत मानिए,
- यदि आप सफलता के सपने देख सकते हो तो आप उन सपनो को पूरा भी कर सकते हो,
- यह कीमती समय आपका है, चाहे तो इस समय को सोने में लगा दो या चाहे तो इस समय को सोना बना दो,
- सफल व्यक्ति कोई अलग काम नहीं करते हैं ,बल्कि वे किसी भी काम को अलग तरीके से करते हैं,
- अपने जीवन में कभी भी कोशिश करना मत छोड़िए , जो कोशिश नहीं करते हैं उनको उतना ही मिलता है , जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते हैं,
- बढ़ते रहो आगे मुसीबतों को पछाड़ के, एक दिन सफलता मिलेगी आपको बड़े प्यार से,
- जीवन में पानी की तरह बनो जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है , पत्थर की तरह नहीं जो दूसरों का रास्ता भी रोक लेता है,
- भगवान लोगों को गहरे पानी में उन्हें डुबोने के लिए नहीं ,बल्कि उन्हें साफ करने के लिए लाता है,
- सफलता को वहीं प्राप्त कर पाता है जो उन्हें हकीकत में बदलने की ताकत रखता है,
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
"सफलता क्वाट्स"
SUCCESS QUOTES
- अपने लक्ष्य को पाने के लिए सतत प्रयास करते रहिए सफलता आपके पास स्वयं आएगी ,
- सफल होने के लिए जरूरी है कि आप में सफलता की आशा असफलता के डर से कहीं अधिक हो,
- मेहनत इतनी खामोशी से करो कि सफलता शोर मचा दे,
- विफल होना मंजूर किया जा सकता है ,लेकिन सफल होने के लिए प्रयास न करना मंजूर नहीं किया जा सकता,
- जितने का मजा तभी आता है जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे होते हैं,
- मनुष्य अपने विश्वास से निर्मित होता है जैसा विश्वास करता है वह वैसा ही बन जाता है,
- लाखो किलोमीटर की यात्रा एक कदम से ही शुरू होती है,
- वही सबसे तेज चलता है जो अपना रास्ता स्वयं बनाता है और अकेला ही चलता है,
- क्या सोच रहे हो सोचने की बजाय अपनी सारी ताकत समस्या के हल में लगाओ,
-------------------------------------------------------------------------------------
WORK THOUGHTS AND QUOTES :
कार्य के विचार और क्वाट्स :
- इस संसार में कोई मनुष्य स्वभावतः किसी के लिए उदार ,प्रिय या दुष्ट नहीं होता अपने कर्म ही मनुष्य को संसार में गौरव अथवा पतन की ओर ले जाते हैं,
- कर्म का मूल्य उसके बाहरी रूप और बाहरी फल में इतना नहीं है जितना कि उसके द्वारा हमारे भीतर दिव्यता की वृद्धि होने में है,
- जो व्यक्ति छोटे-छोटे कर्मों को ईमानदारी से करता है वही बड़े कर्मों को भी ईमानदारी से कर सकता है,
- कर्म वो आईना है जो हमारा स्वरूप हमें दिखा देता है अतः हमें कर्म का एहसानमंद होना चाहिए,
- निष्काम कर्म ईश्वर को ऋणी बना देता है और ईश्वर उसे सूद सहित वापस करने के लिए बाध्य हो जाता है,
- कर्म की परीसमाप्ति ज्ञान में और कर्म का मूल, भक्ति अथवा संपूर्ण आत्मसमर्पण में है,
- कर्म करना बहुत अच्छा है पर वह विचारों से आता है, इसलिए अपने मस्तिष्क को उच्च विचारों एवं उच्चतम आदर्शों से भर लो, उन्हें रात दिन अपने सामने रखो उन्हीं में से महान कर्मों का जन्म होगा,
- भाग्य से हमारा धन , नीचता से हमारा यश ,मुसीबत से हमारा जोश ,रोग से हमारा स्वास्थ्य ,मृत्यु से हमारे मित्र हमसे छीने जा सकते हैं, किंतु हमारे कर्म मृत्यु के बाद भी हमारा पीछा करेंगे,
- कर्मशील लोग शायद ही कभी उदास रहते हो, क्योकि कर्मशीलता और उदासी कभी भी साथ -साथ नहीं रहती है,
- इस धरती पर कर्म करते हुए 100 साल तक जीने की इच्छा रखो , क्योंकि कर्म करने वाला ही जीने का अधिकारी है, जो कर्म निष्ठा छोड़कर भोगवृत्ति रखता है ,वह मृत्यु का अधिकारी बनता है,
- जीवन में किए हुए कर्म को परिवर्तित करने की पूर्ण असंभाव्यता से अधिक दुखमय और कुछ नहीं है,
- जो व्यक्ति निष्काम कर्म राह पर चलता है ,उसे उसकी परवाह कब रहती है कि किसने उसका साधन किया है,
- पहले कहना और बाद में करना ,इसकी अपेक्षा पहले करना और फिर कहना अधिक श्रेयकर है,
-------------------------------------------------------------------------------------
"LIFE QUOTES /THOUGHTS"
जीवन क्वाट्स तथा विचार
- जितना बड़ा सपना होगा ,उतनी बड़ी तकलीफ होंगी और जितनी बड़ी तकलीफ होंगी, उतनी बड़ी कामयाबी होंगी,
- कोई फायदा नहीं किसी के पीछे पीछे जाने का हसते - हसते की लाइफ एंजॉय करो और भूल जाओ उसे जो तुम्हें भूल गया हो,
- लाइफ तो एक फोटोग्राफी है उसे अच्छी तरह से एडिट करो फिर देखना यह दुनिया उसे कितना लाइक करेगी,
- हमेशा जिंदगी में ऐसे लोगों को पसंद करो जिनका दिल चेहरे से ज्यादा खूबसूरत हो,
- बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुंह खोलने से पहले क्योंकि दुनिया अब दिल से नहीं दिमाग से रिश्ते निभाती है,
- जिंदगी एक सेल्फी जैसी होनी चाहिए जो कभी -कभी क्लियर ना दिखे, लेकिन इस्माइल हमेशा देखती रहे,
- फर्क नहीं पड़ता मुझे कोई अमीर हो चाहे हो गरीब सच्चा इंसान तो वही है जो किसी के दिल के करीब है,
- दिल्लगी कर जिंदगी, से दिल लगा कर चल, जिंदगी है थोड़ी थोड़ा मुस्कुरा कर चल,
- एक दिन तुम अपने आप से जरूर शिकवा करोगे ,वक्त और हालात से नहीं, जिंदगी सामने थी और तुम दुनिया में उलझे रहे,
- धैर्य ही है जो जिंदगी की किताब के हर पन्ने को बांधकर रखता है,
- जिंदगी अनमोल है इसे किसी के लिए नुकसान मत करो इसे अपने भविष्य के लिए सवारो,
- जन्म अपने स्वयं नहीं लिया आपने अपने मां-बाप की मर्जी से लिया इसके लिए आप अपनी जिंदगी में किसी को भी पूरा बनाना परन्तु मां-बाप का ख्याल जरूर करना,
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
अंतिम शब्द :
इस पोस्ट के माध्यम से मैं आप सभी को यह कहना चाहता हूं, कि अपना जीवन अपने लक्ष्य और अपना निर्णय स्वयं जीवन में लीजिए क्योंकि जीवन में कोई किसी के लिए कार्य नहीं करता है जीवन में अपने दम पर सफलता पाइए और यदि मुझसे कुछ गलती हुई हो इस पोस्ट को लिखने में, आपको भावनाओं को ठेस पहुंची हो तो मुझे क्षमा करिएगा|
धन्यवाद
HINDI MOTIVATIONAL QUOTES AND INSPIRING THOUGHTS | प्रेरणादायक क्वाट्स हिंदी में
Reviewed by kunal chouhan
on
July 29, 2019
Rating:
No comments: