" गुड मार्निंग के लिए अच्छे विचार तथा कोट्स"
जब हम सुबह - सुबह जागते है , और तब हमें कोई अच्छा सा सुविचार नजर आ जाता है , तथा जिसे हम पढ़ने के बाद बहुत अच्छा महसूस करने लगते है , जिसके कारण हमारा पूरा दिन अच्छा बीतता है , हम इस पोस्ट में आपके लिए वही सब मोटिवेशन , इंस्पिरेशन , और महान लोगो के विचारो से ओत -प्रोत गुड मॉर्निंग विचार लाये है , जिनको पढ़ने के बाद आप अपने आप में बहुत गर्वित महसूस करने लगेंगे |
GOOD MORNING THOUGHTS [ MOTIVATIONAL ]
गुड मार्निंग विचार [ ऊर्जावान ]
HINDI GOOD MORNING QUOTES - MOTIVATIONAL |
NO.01
"किसी भी व्यक्ति को अपने जीवन में कठिनाइया अवश्य उठानी चाहिए
क्योकि बगैर कठिनाई से सफलता मिलने की सभावना समाप्त हो जाती है "
सफलता के लिए पॉजिटिव Quotes
NO.02
"जीत तय होती है , तब कायर भी लड़ सकते है ,
परन्तु बहादुर तो वे होते है , जो निश्चित हार को भी जीत में बदल देते है"
NO.03
"लहरों से डरकर नौका पार नहीं होती है ,
और कोशिश करने वालो की कभी भी हार नहीं होती है"
NO.04
"जो व्यक्ति अपने जीवन में सफलता के लिए कोशिश नहीं करते है ,
उन्हें उनके जीवन में उतना ही मिलता है , जितना कोशिश करने वाले छोड़ जाते है"
NO.05
"पहचान से मिला काम कुछ समय के लिए रहता है ,
परन्तु काम से मिली पहचान लम्बे समय के लिए रहती है "
NO.06
"बिना कड़ी मेहनत के सफलता नहीं मिलती है ,
क्युकी कुदरत पक्षियों को घोसला तो देती है ,
परन्तु खाने के लिए दाना उन्हें स्वयं इकठ्ठा करना होता है"
NO.07
"सफलता मिले न मिले मुक्कदर की बात है ,
सफलता के लिए कोशिश ही न करना ये तो गलत बात है "
पांच कहानिया जो आपको सोचना सीखा देगी
NO.08
"मनुष्य की महानता उसके कपड़ो से नहीं ,
बल्कि उसके महान चरित्र से आंकी जाती है"
NO.09
"हमें सीमित मात्रा में निराशा को स्वीकार करना चाहिए ,
लेकिन सफलता के लिए असीमित आशा को नहीं छोड़ना चाहिए "
NO.10
"हमें सफलता हेतु प्रयत्न करना नहीं छोड़ना चाहिए ,
क्योकि चींटी हजारो प्रयासों के बाद दिवार पर चढ़ ही जाती है "
NO.11
"बड़ा आदमी बनना अच्छी बात है ,
लेकिन अच्छा आदमी बनना बहुत बड़ी है "
NO.12
"जिंदगी में आगे बढ़ने के लिए मौसम नहीं मन चाहिए ,
हर राह आसान हो जाएगी बस उसे करने के लिए दृढ संकल्प चाहिए "
NO.13
"असफलता आपको महान कार्यो के लिए तैयार करती है "
NO.14
"असफलता , मुस्किले , निराशा ये सब सफलता के नीव को भरने के प्रमुख कारक है"
NO.15
" मंजिले चाहे कितनी भी ऊँची क्यों न हो,
परन्तु उस मंजिल का रास्ता आपके कदमो तले ही है "
NO.16
" हथौड़े के मार के बिना पत्थर भगवान् नहीं होता है ,
उसी प्रकार बिना असफलता , मुश्किलों की मार से सफल व्यक्ति का निर्माण नहीं होता है "
NO.17
"शस्त्र और बल की वृद्धि करके शत्रु को जीतने
के लिए सिंह के समान पराक्रम करे"
NO.18
"जिंदगी में आप कितने खुश है , यह महत्वपूर्ण नहीं है ,
बल्कि महत्वपूर्ण यह है की आपके कारण कितने लोग खुश है"
NO.19
"मुश्किलें और असफलताए आपको जीवन में नाकामयाब करने नहीं,
बल्कि आपको सफलता के लिए आपका निर्माण करने के लिए आती है "
NO.20
"अगर आप सोचते है की आप वो कार्य कर सकते है , और अगर आप सोचते है , की आप वो कार्य नहीं कर सकते है , तब दोनों ही स्थितियों में आप सही सोच रहे है "
******************************************************************************************************************************************************************
GOOD MORNING THOUGHTS
गुड मॉर्निंग विचार
[ सिखाने वाले ]
NO.21
" हे प्रभु !
दोनों हाथ जोड़कर आपसे विनती है ,की
उन्हें हमेशा खुश रखना जो मुझे याद करते है "
NO.22
" रिश्ते मोतियों की तरह होते है , कोई
नीचे गिर जाए तब उसे जरूर उठा लेना चाहिए "
NO.23
"वह जिंदगी बहुत अच्छी होती है , जिसके
पीछे प्रेम की प्रेरणा होती है
और ज्ञान का मार्गदर्शन | "
NO.24
" हर रोज इतना मुस्कुराया करे की ,
गम भी कहे ... में यहाँ गलती से आ गया "
NO.25
"छोटी सी जिंदगी है ,
हर बात में खुश रहो ,
कल किसने देखा है ,
आज में खुश रहना सीखो "
NO.26
"कल का दिन किसने देखा है ,
आज का दिन भी क्यों खोए हम ,
जिन घडियो में हम हंस सकते है ,
उन घडियो में क्यों रोए हम "
NO.27
"आप अपने क्रोध के लिए दंड नहीं पाओगे ,
आप अपने क्रोध द्वारा दंड पाते है "
NO.28
"मनुष्य का जीवन एक महानदी की भांति है ,
जो अपने बहाव द्वारा नविन दिशाओ में राह बना लेती है "
NO.29
"अज्ञानी के लिए किताबे और अंधे के
लिए दर्पण एक समान उपयोगी है "
NO.30
"कर्महीन मनुष्य " हमेशा किस्मत को कोसते हुए ,
शिकायतों का अम्बार लगा देता है|
NO.31
"जैसे मांगने से मिलती नहीं है "खुशिया" ,
वैसे ही राह पर रुक जाने से नहीं मिलती है "मंजिले "
NO.32
"जिंदगी में प्रत्येक को अहमियत देनी चाहिए ,
क्योकि जो अच्छे होंगे वो 'साथ' देंगे , और
जो बुरे होंगे वो 'सबक' "
NO.33
"जैसा व्यवहार आप लोगो से चाहते है ,
अपने लिए , वैसा ही व्यवहार आप लोगो के साथ कीजिये "
NO.34
"बुरी सांगत में रहने से अच्छा है , अकेले रहना "
NO.35
"तीन चीजों से सदा सावधान रहिये - बुरी संगत , परस्त्री , और निंदा"
NO.36
"जिस प्रकार बिना जल के धान नहीं उगता ,
उसी प्रकार बिना विनय के प्राप्त की गई विद्या फलदायी नहीं होती है "
NO.37
" अकर्मण्यता के जीवन से यशस्वी
जीवन और यशस्वी मृत्यु श्रेष्ठ होती है "
NO.38
"संघर्ष में आदमी अकेला होता है ,
\ सफलता में दुनिया उसके साथ होती है "
NO.39
" लक्ष्य निश्चित होने के बाद शांति से काम कीजिये ,
आपकी सफलता स्वयं शोर मचा देगी "
NO.40
"कुछ लोगो द्वारा प्राप्त की गयी महान सफलता इस बात का प्रमाण है , की बाकी सारे लोग भी इस महान सफलता को प्राप्त कर सकते है "
*********************************************************************************
GOOD MORNING QUOTES AND THOUGHTS गुड मॉर्निंग कोट्स तथा विचार
[ शायरी के रूप में ]
NO.41
"आँखे कितनी भी छोटी क्यों न हो !!
ताकत तो उनमे सारा आसमा देखने की होती है ,
जिंदगी एक हसीं ख्वाब है , जिसे जीने की चाहत होनी चाहिए
गम खुद ही ख़ुशी में बदल जायेंगे , सिर्फ मुस्कुराने की आदत होनी चाहिए "
NO.42
"हम वो नहीं ,
जो मतलब से याद करते है ,
हम वो है ,
जो रिश्तो से प्यार करते है ,
हम आपको याद आये या न आये ,
हम हर दिन आपको दिल से याद करते है"
NO.43
" दुनिया का सबसे अच्छा तोहफा वक्त है ,
क्योकि जब आप किसीको अपना वक्त देते है ,
तो आप उसे अपनी 'जींदगी ' वह पल देते है ,
जो कभी लौटकर नहीं आता है"
NO.44
"जो सफर की शुरुआत करते है ,
वे मंजिल भी पा लेते है ,
बस एक बार चलने का हौसला रखना जरूरी है ,
क्योकि अच्छे इंसानो का तो रास्ते भी इंतजार करते है "
NO.45
"दुआ मिले बड़ो से
साथ मिले अपनों से
खुशिया मिले जग से
रहमत मिले रब से
प्यार मिले सबसे
यही दुआ है , रब से
सब खुश रहे आपसे
और आप खुश रहे सबसे "
NO.46
" डाली से टुटा फूल फिर से नहीं लग सकता है ,
मगर डाली मजबूत हो तो,
उस पर नया फूल खिल सकता है ,
उसी तरह जिंदगी में खोये ,
पल को ला नहीं सकते मगर ,
हौसले व विश्वाश से आने वाले
हर पल को ख़ूबसूरत बना सकते है "
NO.47
..........सुप्रभात..........
" कम बोलो पर सबकुछ बता दो
खुद न रूठो पर सबको हँसा दो
यही राज है जिंदगी का
जियो और सबको जीना सीखा दो "
NO.48
"मेहनत लगती है
हौसला लगता है
बुलंदियों को पाने में ,
बरसो लगते है जिंदगी बनाने में
और जिंदगी फिर भी कम पड़ जाती है
रिश्ते निभाने में ||"
NO.49
"कर्म करो फल मिलता है ,
आज नहीं तो कल मिलता है ,
जितना गहरा अधिक हो कुआ
उतना मीठा जल मिलता है
जीवन के हर कठिन प्रश्न का ,
जीवन से ही हल मिलता है"
NO.50
"दरिया ने झरने से पूछा
तुझे समंदर नहीं बनना है क्या ..... ?
झरने ने बड़ी नम्रता से कहा
बड़ा बनकर खारा हो जाने से अच्छा है ,
छोटा रह कर मीठा ही रहु | "
NO.51
"जो मुस्कुरा रहा है ,
उसे दर्द ने पाला होगा ...
जो चल रहा है ,
उसके पाँव में छाला होगा ,
बिना संघर्ष के इंसान
चमक नहीं सकता , यारो। .
जो जलेगा उसी दिए में तो
उजाला होगा .... | "
NO.52
"उदास होने के लिए
उम्र पड़ी है ,
नजर उठाओ सामने
जिंदगी खड़ी है"
NO.53
"रिश्ता बहुत गहरा हो न हो
परन्तु भरोसा
बहुत गहरा होना चाहिए ..
गुरु वही श्रेष्ठ होता है ,
जिसकी प्रेरणा से
किसी का चरित्र बदल जाये
और मित्र वही श्रेष्ठ होता है ,
जिसकी संगत से रंगत बदल जाए "
NO.54
"दोस्त की अहमियत समझो तो दोस्ती करना ,
दर्द की अहमियत समझो तो मोहब्बत करना ,
वादे की अहमियत समझो तो उसे पूरा करना ,
और हमारी अहमियत समझो तो याद जरूर करना "
NO.55
"अपनी जिन्दगी में किसी
भी दिन को मत कोसना ,
क्योकि
"अच्छा दिन खुशिया लाता है "
"और बुरा दिन अनुभव लाता है "
NO.56
"चींटी से से मेहनत सीखिए
बगुले से तरकीब सीखिए
और मकड़ी से कारीगरी
अपने विकास के लिए अंतिम
समय तक संघर्ष कीजिये
संघर्ष ही जीवन है "
NO.57
"स्वयं के अंगुली आंसू पोछती है
और सुख में दसो अंगुलिया ताली बजाती है ,
जब स्वयं का शरीर ही ऐसा करता है ,तो
दुनिया से क्या गिला -शिकवा करना.... !!!
हसते रहिये और हसाते रहिये "
NO.58
"जीवन में कभी किसी से
अपनी तुलना मत कीजिये
सूर्य तथा चन्द्रमा कभी एक साथ नहीं चमकते है ,
वे भी अपने समय के लिए प्रतीक्षा करते है "
NO.59
"ये सुबह जितनी ख़ूबसूरत है ,
उतना ही खूबसूरत आपका हर पल हो ,
जितनी भी खुशिया आपके पास आज है ,
उससे भी ज्यादा खुशिया आपके पास कल हो "
NO.60
"जिसकी सोच में ,
आत्मविश्वाश के महक है ,
जिसके इरादों में ,
हौसलों की मिठास है ,और
जिसकी नीयत में ,
सच्चाई का स्वाद है ......
उसकी पूरी जिंदगी
महकता हुआ " गुलाब " है "
NO.61
" भरोसा उसपर करो जो आपके
अंदर की तीन बाते जान सके ....
मुस्कराहट के पीछे का दर्द
गुस्से के पीछे का प्यार
चुप रहने की वजह | "
NO.62
"मन ऐसा रखो की
किसी को बुरा न लगे
दिल ऐसा रखो की
किसी को दुखी न करे
रिश्ता ऐसा रखो की
उसका कभी अंत न हो
हमारा व्यवहार तथा शब्द ही हमारे
मित्र तथा शत्रुओ का निर्माण करते है "
*********************************************************************************
GOOD MORNING QUOTES AND THOUGHTS गुड मार्निंग के लिए कोट्स तथा विचार
[ आत्मविश्वाश वाले ]
"जिंदगी में अच्छे लोगो की
तलाश मत करो ,
खुद अच्छे बन जाओ ,
आपसे मिलकर शायद किसी
की तलाश पूरी हो जाये "
NO.64
" भाग्य बारिश का पानी है ,
और परिश्रम कुए का जल
बारिश में नहाना आसान तो है लेकिन ...
लेकिन रोज नहाने के लिए हम बारिश
के सहारे नहीं रह सकते है ... !!
इसी प्रकार भाग्य से कभी - कभी
चीजे आसानी से मिल जाती ,
किन्तु हमेशा हम भाग्य के
सहारे नहीं जी सकते है ,"
""कर्म ही असली भाग्य है """
NO.65
"ताकत के जरूरत तभी होती है , \
जब कुछ बुरा करना हो ,वरना
दुनिया में सब कुछ पाने के
लिए प्रेम ही काफी है "
NO.66
"मैंने पूछा भगवन से
कैसे करू तेरी पूजा
भगवान् बोले ,
" खुद भी मुस्कुरा
औरो को भी मुस्कुराने की
वजह दे"
बस हो गयी मेरी पूजा "
NO.67
"डाली पर बैठे हुए परिंदे को
पता है की डाली कमजोर है ....
फिर भी वो उस डाली पर बैठता है ,
क्योकि उसको डाली से
ज्यादा अपने पंखो पर भरोसा है"
NO.68
"तकदीर के खेल से ,
नाराज नहीं होते ,
जिंदगी में कभी उदास नहीं होते ,
हाथो की लकीरो पर यकीं मत करना ,
तकदीर तो उनकी भी होती है ,
जिनके हाथ ही नहीं होते "
NO.69
"पेड़ 🌳🌴के निचे रखी भगवान् की टूटी मूर्ति को देखकर ,
समझ गया की ,
परिस्थिति चाहे कैसी भी हो ,
पर कभी खुद को टूटने नहीं देना .......
वरना ये दुनिया भगवान को यदि टूटने पर घर से
निकाल सकती है , तो फिर हमारी औकात ही क्या है "
NO.70
"कोशिश कर रहा हु
कोई मुझसे न रूठे ,
जिंदगी में अपनों का
साथ न छूटे ,
रिश्ता कोई सा भी
उसे ऐसे निभाउ ,
की उस रिश्ते की डोर जिंदगी भर न टूटे "
NO.71
" वक्त से लड़कर
जो नसीब बदल दे !!!
इंसान वही जो
अपनी तकदीर बदल दे"
NO.72
"आप जो अनुभव करते है ,
वो केवल 10 प्रतिशत है ,
जिंदगी का , तथा 90 प्रतिशत यह है
की आप इसका जवाब कैसे देते है "
-- Dorothy M. Neddermeyer
NO.73
"जिंदगी में उपलब्धिया पाने से आप
में पूर्ण रूप से आत्मविश्वाश बढ़ता है " ---Thomas Carlyle
NO.74
" सफलता के लिए आत्मविश्वास आवश्यक है ,
तथा आत्मविश्वास के लिए आत्मसन्मान "
NO. 75
"बड़े लक्ष्य को हासिल करने के लिए
आत्मविश्वाश तथा दृढ़निश्चय अनिवार्य है "
-Samuel Johnson
NO.76
"अपने ऊपर विश्वास करके तथा अपनी क्षमताओं
को जानकर कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है "
---दलाई लामा
NO.77
"जीवन में सफल होने के दो सूत्र -आत्मविश्वाश , अनभिज्ञता"
-मार्क ट्वेन
NO.78
"साहस तथा भय , आत्मविश्वास के बीच का जरिया है | "
---अरस्तु
NO.79
" जीवन का प्रत्येक अनुभव जिसमे डर , मुश्किलें , साहस निहित है , ये आपके आत्मविश्वाश में वृद्धि करते है "
--एलेनोर रूजवेल्ट
NO.80
"आत्मविश्वास तथा आशा वो हथियार है ,
जिनकी सहायता से सफलता की नीव तैयार कर सकते है "
--हेलेन केलर
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
GOOD MORNING QUOTES AND THOUGHTS
गुड मॉर्निंग के लिए विचार तथा कोट्स
[ बेस्ट विशेष BEST WISHES ]
बेस्ट विशेष फॉर सक्सेस |
NO.81
"हस्ते रहे आप हजारो के बीच में ,
जैसे हस्ते है , फूल बहरो के बीच में ,
रोशन हो आप दुनिया में इस तरह ,
जैसे रोशन होता है , चाँद सितारों के बीच में "
NO.82
"जिंदगी में हर गम को छोड़ देना , ख़ुशी को नहीं ,
हर मुश्किल को खो देना , कामियाबी को नहीं ,
अगर जिंदगी में कुछ खोना पड़े तो हमें खो देना ,
पर अपनी हसी को नहीं "
NO.83
" खुश रहने का सबसे अच्छा तरीका है नकारात्मक चीजों को सकारात्मकता में बदलना, किसी को भी आपका आनंद चुराने न दें और जो आपके पास है उसके लिए आभारी रहें"
NO.84
" आप कभी भी अपने आप पर पूर्ण विश्वास नहीं करेंगे अगर आप खुद की तुलना हर किसी से करते हैं"
NO.85
बोलने से पहले सोचें, बोलें नहीं। दूसरों को खुश करने के लिए नहीं,
खुद को खुश करने के लिए चीजों को साबित करें
NO.86
आपको सफलता हासिल करने से पहले
अपना आत्मविश्वास बढ़ाना सीखना होगा
NO.87
हमारा जीवन हमारे मानकों से अधिक नहीं बढ़ सकता है
NO.88
ये आखिरी नहीं है जीवन आपको बहुत सारे मौके देता है
NO.89
अगर लोग दूसरों की आलोचना करने के बजाय अपनी
गलतियों को सुधारें तो दुनिया बहुत बेहतर होगी
NO.90
एक अच्छी प्रतिष्ठा कीमती है
लेकिन एक अच्छा चरित्र अनमोल है
NO.91
जीवन में आपके सामने आने वाले सबसे कठिन
निर्णयों में से एक यह चुनना है कि
क्या रुकना है या कठिन प्रयास करना है
NO.92
अपना मुंह बंद रखना बेहतर है और लोगों को लगता है
कि आप इसे खोलने और सभी संदेह को दूर करने की तुलना में मूर्ख हैं ---- मार्क ट्वेन
NO.93
जब आप दूसरों को बदलने की कोशिश करना बंद कर देते हैं और अपनी दुनिया को बेहतर बनाने के लिए खुद को बदलने पर काम करते हैं, तभी आप सफल होते है
NO.94
किसी के लिए मरना शायद आसान है , पर उसके लिए जेना उससे भी ज्यादा कठिन है
NO.95
नेक बनने के लिए ऐसी कोशिश करो , जैसी कोशिश आप सूंदर दिखने के लिए करते है
NO.96
जिंदगी बहुत सिखाती है ' कभी हसाती है , तो कभी रुलाती है ' पर ' जो हर हाल में खुश रहते है ' जिंदगी भी उनके आगे सर झुकाती है
NO.97
दिल के अपने तर्क होते है , जिनके बारे में मष्तिष्क को कुछ पता नहीं होता है
NO.98
स्वयं को जानने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है स्वयं को औरो की सेवा में डुबो देना
NO.99
सही काम के कोई भी समय सही हो जाता है
NO.100
सुख और दुःख सिक्के के दो पहलु है , सुख जब मनुष्य के पास आता है ,तो दुःख का मुकुट पहन कर आता है
NO.101
मनुष्य के महानता उसके कपड़ो से नहीं बल्कि , उसके चरित्र से आकि जाती है
*********************************************************************************
अंतिम शब्द :
आपका इस पोस्ट को पढ़ने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद , यदि इस पोस्ट में कोई भी गलती हमसे हुए हो तो छोटा भाई समझकर मुझे माफ़ कर दीजिये , और आपको ये पोस्ट पसंद आने पर इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे , सच्चे दोस्त के नाते
गुड मॉर्निंग Quotes -Hindi good morning Quotes
Reviewed by kunal chouhan
on
September 04, 2019
Rating:
No comments: