MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI || BEST MOTIVATION THOUGHT IN HINDI || मोटिवेशनल विचार इन हिंदी || MOTIVATIONAL THOUGHTS IN HINDI ||
MOTIVATIONAL THOUGHTS IN HINDI
हर एक मनुष्य जो इस इस धरती पर जन्म लिया वो हर एक व्यक्ति अपनी जिंदगी में अवश्य रूप से सफल होना ही चाहता है , और ये सबसे अच्छी बात भी है उस व्यक्ति के लिए क्योकि उसे सफलता हर हाल में चाहिए ही चाहिए चाहे कुछ भी हो जाये .....
अरे में आपकी ही बात कर रहा हु .... हां आपकी ! क्या आपको सक्सेस नहीं चाहिए अपनी जिंदगी में अपने करियर में ...... हां बिलकुल ही चाहिए |
तो चलिए असल MOTIVATION क्या होता है , और ये हमारी सक्सेस को किस प्रकार से प्रभावित करता है ,,
motivation क्या होता है ??
motivation से आशय उस आतंरिक ताकत , जोश से है , जो किसी भी काम को करने के लिए , सफलता पाने के लिए व्यक्ति को अंदर से प्रोत्साहित करते है , उसे उस काम को करने की शक्ति प्रदान करता है ,, इस आतंरिक ताकत , जोश को ही MOTIVATION कहते है |
लेकिन हमें सफलता को पाने के लिए उसे अपनी जिंदगी में पूरा करने के लिए दुसरो से अधिक मेहनत करनी होगी तो क्या आप भी इस मेहनत के लिए तैयार है ...... क्या दिमाग में कुछ भी थोड़ा सा अलग लग रहा है , इसका मतलब है आप पूरी तरीके से सफलता के लिए रेड्डी हो तो चलिए ठीक है ....
------मोटिवेशनल थॉट -------
----- MOTIVATIONAL THOUGHTS IN HINDI --------
1. जिंदगी में कभी भी अपने आप को दुसरो के साथ तुलना कभी मत करना ,
"DON'T COMPARE ANY PERSON TO YOURSELF"
2. जिंदगी में दो ही लोग असफल हो है ... एक वो लोग जो सोचते है ,लेकिन करते नहीं। .
दूसरे वो लोग जो करते है पर सोचते नहीं ... तेरे गिरने में तेरी हार नहीं , तू इंसान है अवतार नहीं , गिर , उठ चल , दौड़ फिर भाग , क्योकि जिंदगी संछिप्त है ,
इसका कोई सार नहीं। ...
"अगर जिंदगी में कुछ पाना है ,
तो फिर मुश्किलों से क्या डरना "
यदि हम किसी भी सफल व्यक्ति की सफलता का बारीकी से अध्ययन करे तो तो हम यह निष्कर्ष पर पहुंचते है की उस व्यक्ति के पास सफलता के लिए एक ढृढ़ इरादा ही था , जिसके कारण वो व्यक्ति अपने जीवन में सफल हुआ है ,,
इसे भी देखना न भूले -https://motivationvector.blogspot.com/2019/06/26-best-motivational-and-inspirational.html
चाहे हम बात करे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अम्बानी की तो उनके पास भी अपने व्यवसाय की सफलता को लेकर ढृढ़ निश्चय किया था , तभी आज वो मुकाम पर मौजूद है ,,,,
या फिर चाहे हम बात करे भारत के महिला बॉक्सर मेरी कॉम की तो उनके पास भी ढृढ़ इरादा ही तो था कुछ कर दिखाने का इसलिए आज वो महिला होकर आज इस मुकाम पर है। .
3. आप जो सपने अपनी जिंदगी में देखते हो अपने सपनो को पूरा करने के लिए ,, वो सभी
सपने आवश्यक रूप से जरूर ही पुरे होंगे बस आपको अपने आप के ऊपर पूरा भरोसा रखना होगा | दुनिया कोई भी चीज आपसे दूर नहीं है ||
इसलिए सफलता लिए अपने ऊपर पूरा भरोसा रखे और अपने काम में पूरी तरीके से लगे रहे जबतक सफलता नहीं मिल जाती तब तक लगे रहो .....
4. अपना एक अलग अंदाज एक अलग ATTITUDE का अपनी जिंदगी में होना .. मेरा मतलब आपकी व्यक्तिगत छवि से है ,
आपकी व्यक्तिगत छवि आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है , इसलिए आपको अपनी स्वयं की शारीरिक भाषा , रहन -सहन , बोलचाल , इत्यादि पर ध्यान देना होगा ,, क्योकि ये सभी कारक आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते है ....
5. " समस्याओ से डरना नहीं है , बल्कि समस्याओ से लड़ना है "
आज तक जो भी इंसान इस धरती पर पैदा हुआ है उस प्रत्येक इंसान के जीवन में समस्याओ का हो सामान्य है , परन्तु आपको समस्याओ से डरना नहीं है ,, क्योकि समस्याओ से लड़ने के बाद ही आपकी जीत निश्चित है
इसे भी पड़ना ना भूले -https://motivationvector.blogspot.com/2019/06/motivational-quotes-in-hindi-best.html
6. यदि आपको सफलता चाहिए , तो आपको हार नहीं माननी है। .....
7. आपकी हार जबतक हार नहीं होती है , जबतक आप स्वयं उसे स्वीकार नहीं करते। .......
उदहारण के लिए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन ने अपने अपने 15 वे चुनाव में राष्ट्रपति पद को हासिल किया था ,, इसलिए अपनी हार को तब तक स्वीकार मत कीजिये ,, जब तक की आप उस काम में सफल न हो जाये .......
अपनी जिंदगी में कभी हार मत मानिये
इसी के साथ में आपसे विदा लेता हूँ .... धन्यवाद
MOTIVATIONAL THOUGHT IN HINDI || BEST MOTIVATION THOUGHT IN HINDI || मोटिवेशनल विचार इन हिंदी || MOTIVATIONAL THOUGHTS IN HINDI ||
Reviewed by kunal chouhan
on
June 20, 2019
Rating:
No comments: